भारतीय स्टेट बैंक 17 से 22 अप्रैल 2017 के बीच कराएगा प्री एग्जाम ट्रेनिंग
भारतीय स्टेट बैंक(SBI) ने बैंक पीओ भर्ती के लिए होने वाले प्री एग्जाम से पहले एससी, एसटी और ओबीसी कैंडिडेट्स की प्री एग्जाम ट्रेनिंग के कॉल लैटर जारी कर दिए हैं। यह ट्रेनिंग एसबीआई की ओर से विशेष योजना के तहत आयोजित कराई जा रही है। इसके बाद आरक्षित वर्ग के सभी कैंडिडेट्स बैंक पीओ प्री एग्जाम में शामिल होंगे।
ट्रेनिंग के लिए एडमिट कार्ड जारी करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ट्रेनिंग में कैंडिडेट्स को एग्जाम के पैटर्न, सवालों का तरीका आदि के बारे में बताया जाएगा, जो कि परीक्षा में पूछे जाएंगे। साथ ही इस ट्रेनिंग में कैंडिडेट्स को यह भी बताया जाएगा कि इस दौरान किस तरह से कैंडिडेट्स की ओर से होने वाले गलतियों को नजरअंदाज किया जाएगा। वहीं उम्मीदवारों को परीक्षा में अधिक से अधिक नंबर लाने के लिए टिप्स भी दिए जाएंगे।