CLAT 2017 – इस बार मुश्किल हुई राह

CLAT 2017 के लिए इस बार 13 परसेंट बढ़ी कैंडिडेट्स की संख्या

Concept Pic.

12वीं के बाद लॉ की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए चुनौती बढ़ गई है। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट क्लैट से बीएएलएलबी तक पहंुचने का रास्ता इस बार मुश्किल हो गया हैै। दरअसल, इस साल क्लैट के आवेदनों में 13 परसेंट का इजाफा हुआ है। यह बढ़ोतरी बीते कई साल में इस साल सबसे अधिक बताई जा रही है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कैंडिडेट्स की संख्या में बढ़ोतरी होने की वजह से काम्पिटीशन बढ़ जाएगा। इससे क्लैट की कटऑफ भी बढ़ने की संभावना है।

 

क्लैट के लिए 31 मार्च 2017 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हुई। क्लैट 2016 में देशभर से 45,041 आवेदन आए थे। इस साल आवेदनों में 51,000 पर पहंुच गई है। क्लैट पीजी के लिए इस साल करीब 6,000 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। बीसीआई की आयु संबंधी रोक और बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रोक हटने से आवेदनों में तेजी से बढ़ोतरी हुई।

 

गर्ल्स में वकालत की होड़

क्लैट 2016 के आंकड़ों पर गौर करें तो गर्ल्स में तेजी से वकालत पढ़ने का क्रेज बढ़ रहा है। लास्ट ईयर कुल 45,041 आवेदन क्लैट के लिए हुए थे। इनमें से 23,571 मेल और 21,520 फीमेल आवेदन थे। खास बात यह भी है कि इस बार भी गर्ल्स की संख्या लगभग बराबरी में है। इस साल चार ट्रांसजेंडर भी क्लैट में बैठेंगे।

 

क्लैट की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *