देखिये, देश के इन संस्थानों में मिलेगा 10 % आरक्षण

UGC ने जारी की लिस्ट, नए सेशन 2019-20 से मिलेगा एडमिशन में 10 परसेंट रिजर्वेशन

ews reservation

केंद्र सरकार के फैसले के बाद यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने देशभर के उन सेंट्रल इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट जारी कर दी है, जहां एडमिशन में इकोनोमिकली वीकर सेक्शंस के स्टूडेंट्स को 10 परसेंट रिजर्वेशन मिलेगा। इन सभी इंस्टीट्यूट्स में नए सेशन 2019-20 से एडमिशन में 10 परसेंट सीटें रिजर्व रहेंगी।

यूजीसी के मुताबिक, 10 परसेंट रिजर्वेशन देने के लिए जरूरी होगा कि संबंधित संस्थान सीटों में बढ़ोतरी करें। सीटों का पूरा ब्यौरा भी यूजीसी ने 31 जनवरी 2019 से पहले मांगा है। सभी संस्थानों को कहा गया है कि अगर किसी की फाइनेंशियल जरूरत है तो वह 31 मार्च 2019 से पहले यूजीसी को बता दे।

सीटें बढ़ाने के लिए सभी संस्थानों में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाना होगा। इसके लिए न केवल टीचर्स व स्टाफ बढ़ाना पड़ेगा बल्कि बैठने की जगह भी बढ़ानी होगी। इसके लिए जो भी खर्च होगा, वह यूजीसी की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा।

इन संस्थानों में मिलेगा 10 परसेंट रिजर्वेशन

ews institute

ugc ews

ugc ews

ugc ews

ugc ews

ugc ews

ugc ews

ugc ews

 

इन संस्थानों में लागू नहीं होगा आरक्षण का नियम

ews non reserved institute

 

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की पहल: नौकरियों में भी अब आरक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *