सिविल सर्विस प्री एग्जाम के आवेदन शुरू

17 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

 

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन(UPSC) ने सिविल सर्विस प्री एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईएएस, आईपीएस, आईएफएस सहित कई सर्विसेज में भर्ती के लिए यह एग्जाम देशभर में 18 जून को आयोजित होगा। यूपीएससी के मुताबिक इंडियन फॉरेस्ट सर्विस और बाकी सभी सर्विसेज की प्री परीक्षा तो एक साथ होगी लेकिन इसके बाद इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की मुख्य परीक्षा अलग से आयोजित होगी। एग्जाम के लिए 17 मार्च की शाम छह बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। प्री परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। देशभर में कुल 980 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

 

इन विभागों में होगी भर्ती

  • (i) Indian Administrative Service.
  • (ii) Indian Foreign Service.
  • (iii) Indian Police Service.
  • (iv) Indian P & T Accounts & Finance Service, Group ‘A’.
  • (v) Indian Audit and Accounts Service, Group ‘A’.
  • (vi) Indian Revenue Service (Customs and Central Excise), Group ‘A’.
  • (vii) Indian Defence Accounts Service, Group ‘A’.
  • (viii) Indian Revenue Service (I.T.), Group ‘A’.
  • (ix) Indian Ordnance Factories Service, Group ‘A’ (Assistant Works Manager, Administration).
  • (x) Indian Postal Service, Group ‘A’.
  • (xi) Indian Civil Accounts Service, Group ‘A’.
  • (xii) Indian Railway Traffic S
  • ervice, Group ‘A’.
  • (xiii) Indian Railway Accounts Service, Group ‘A’.
  • (xiv) Indian Railway Personnel Service, Group ‘A’.
  • (xv) Post of Assistant Security Commissioner in Railway Protection Force, Group ‘A’
  • (xvi) Indian Defence Estates Service, Group ‘A’.
  • (xvii) Indian Information Service (Junior Grade), Group ‘A’.
  • (xviii) Indian Trade Service, Group ‘A’ (Gr. III).
  • (xix) Indian Corporate Law Service, Group “A”.
  • (xx) Armed Forces Headquarters Civil Service, Group ‘B’ (Section Officer’s Grade).
  • (xxi) Delhi, Andaman & Nicobar Islands, Lakshadweep, Daman & Diu and Dadra & Nagar  Haveli Civil Service, Group ‘B’.
  • (xxii) Delhi, Andaman & Nicobar Islands, Lakshadweep, Daman & Diu and Dadra & Nagar Haveli Police Service, Group ‘B’.
  • (xxiii) Pondicherry Civil Service, Group ‘B’.
  • (xxiv) Pondicherry Police Service, Group ‘B’.

 

यहां से लें जानकारी

यूपीएससी ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सुविधा केंद्र शुरू किया है। सिविल सेवा प्री परीक्षा के आवेदन में अभ्यर्थी यहां से जानकारी ले सकते हैं। इसके तहत 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 पर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक कॉल कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

सबसे पहले यूपीएससी की वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर क्लिक करें। यहां ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म’ का विकल्प आएगा। इस पर क्लिक करेंगे तो एक आवेदन पत्र सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर खुलेगा। यहां पार्ट वन का फॉर्म भरें। इसे पूरा भरने के बाद पार्ट 2 को भरें।

यहां होंगे प्री के एग्जाम सेंटर

अगरताल, आगरा, अजमेर, अहमदाबाद, ऐजावल, अलीगढ़, इलाहाबाद, अनंतपुर, औरंगाबाद, बैंगलोर, बरेली, भोपाल, बिलासपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, कटक, देहरादून, दिल्ली, धारवाड, दिसपुर, फरीदाबाद, गंगटोक, गया, गाजियाबाद, गोरखपुर, गुडगांव, ग्वालियर, हैदराबाद, इंफाल, इंदौर, इटानगर, जबलपुर, जयपुर, जम्मू, जोधपुर, जोराहाट, कोचि, कोहिमा, गौतमबुद्धनगर, पणजी, पटना, पोर्ट ब्लेयर, पुडुचेरी, पुणे, रायपुर, राजकोट, रांची, संभलपुर, शिलांग, शिमला, सिलिगुडी, श्रीनगर, थाणे, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम, कोझिकोड, त्रिचुरापल्ली, लखनऊ, तिरुपति, लुधियाना, उदयपुर, मदुरै, वाराणसी, मुंबई, वेल्लोर, मैसूर, विजयवाड़ा, नागपुर, विशाखापत्तनम, नवी मंुबई और वारंगल।

यहां होंगे मेंस एग्जाम के सेंटर

अहमदाबाद, ऐजवाल, इलाहाबाद, बंगलुरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, दिल्ली, दिसपुर, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मंुबई, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा।

 

यह है Age Limit

एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदक की आयु 21 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए। 01 अगस्त 2017 के हिसाब से आयु की गणना की जाएगी। एससी और एसटी कैंडिडेट्स को पांच साल की छूट मिलेगी। ओबीसी कैंडिडेट्स को तीन साल की छूट मिलेगी। डिफेंस पर्सनल और डिसेबल कैं‌डिडेट्स को भी तीन साल की छूट रहेगी। एक कैंडिडेट को केवल छह बार इस एग्जाम में बैठने का मौका मिल सकता है।

 

महिलाओं को फीस में छूट

यूपीएससी ने एससी, एसटी, फिजिकल हैं‌डिकैप्ड और विमैन कैंडिडेट्स को फीस में छूट दी हुई है। उनसे एग्जाम की कोई फीस नहीं ली जाएगी। केवल जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को 100 रुपये फीस देनी होगी।

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *