यह है देश की दूसरी खुली किताब परीक्षा

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने शुरू किया ओपेन बुक एग्जाम

बार काउंसिल के ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन के बाद अब बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने भी खुली किताब परीक्षा का हरी झंडी दे दी है। बिहार की यह परीक्षाएं 29 जनवरी से 26 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी। खास बात यह है कि इन एग्जाम में कैंडिडेट्स आईसीएसई, एनसीईआरटी और बिहार स्टेट एजूकेशन बोर्ड की किताब साथ लेकर जा सकते हैं। आयोग ने यह शर्त भी रखी है कि इस एग्जाम में कोई भी गाइड या कुंजी या सॉल्यूशन ले जाने की छूट नहीं होगी। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने यह छूट पंचायत सेवक, कार्यालय सहायक, राजस्व कर्मचारी के 13,500 पदों पर भर्ती को होने वाली प्री परीक्षा के लिए दी है।

इससे पहले एआईबीई में थी छूट

इससे पहले बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से होने वाली ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन में किताब साथ ले जाने की छूट मिली हुई थी। यह देश की एकमात्र ऐसी परीक्षा थी जिसे ओपेन बुक एग्जाम का खिताब मिला हुआ था। इस एग्जाम से एलएलबी पास युवाओं की वकालत में बतौर प्रोफेशनल जाने की राह खुलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *