KV में निकला नौकरी का मौका

नए सेशन के लिए KV ITBP में करें आवेदन

केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी में विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सभी पदों के लिए आवेदन करने वालों की हिंदी और अंग्रेजी में अच्छी पकड़ होनी अनिवार्य हे। इसके अलावा कंप्यूटर की नॉलेज भी होनी चाहिए। हालांकि सभी पदों पर भर्ती केवल कांट्रेक्चुअल होगी। किसी भी पद पर स्‍थायी भर्ती नहीं की जाएगी।

 

किस पद पर क्या जरूरी

स्नातकोत्तर कंप्यूटर विज्ञान – बीटेक, बीई, एमटेक, एमसीए, एमएससी कंप्यूटर साइंस में कम से कम 50 प्रतिशत अंक जरूरी। या डोएक बी लेवल का सर्टिफिकेट और किसी भी सब्जेक्ट में पीजी की डिग्री जरूरी। – 23 मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे से लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद दोपहर दो बजे इंटरव्यू से चयन किया जाएगा।

कंप्यूटर प्रशिक्षक – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों में बीसीए या बीटेक कंप्यूटर साइंस, या एमटेक कंप्यूटर साइंस या एमसीए कंप्यूटर साइंस या एमएससी या एमए के साथ पीजीडीसीए या डोएक बी लेवल प्रमाण पत्र जरूरी। – 23 मार्च को सुबह आठ बजे से लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद दोपहर दो बजे से इंटरव्यू के बाद चयन किया जाएगा।

वोकेशनल इंस्ट्रक्टर(आर्ट एंड क्राफ्ट, संगीत, योग, खेलकूद प्रशिक्षक) – ग्रेजुएशन या मान्यता प्राप्त संस्‍थान से डिप्लोमा या डिग्री। – 24 मार्च को दोपहर 12 बजे से इंटरव्यू शुरू होंगे।

नर्स – मान्यता प्राप्त संस्‍थान से डिप्लोमा(जीएनएम) – 24 मार्च को दोपहर दो बजे से इंटरव्यू के आधार पर नियुक्त‌ि।

परामर्शदाता – मान्यता प्राप्त विवि से मनोविज्ञान में पीजी डिग्री और गाइडेंस एंड काउंसिलिंग में एक वर्ष का पीजी डिप्लोमा या किसी विषय में पीजी के साथ बीएड या एमएड और गाइडलेंस एंड काउंसिलिंग में एक वर्ष का पीजी डिप्लोमा जरूरी। – 24 मार्च को दोपहर दो बजे से इंटरव्यू होंगे।

प्राथमिक शिक्षक – सीनियर सकेंडरी के साथ बीटीसी या बीएड या सीटीईटी या टीईटी पास होना जरूरी। – 25 मार्च को सुबह आठ बजे से इंटरव्यू के आधार पर चयन।

टीजीटी (अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत) – कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन और संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंक जरूरी। बीएड या समकक्ष जरूरी। टीजीटी सामाजिक विज्ञान के लिए ग्रेजुएशन में इतिहास जरूरी। भूगोल, अर्थशास्‍त्र, राजनीति शास्‍त्र में से कोई दो विषय जरूरी। सीटीईटी या टीईटी पास को प्राथमिकता दी जाएगी। – 24 मार्च को सुबह आठ बजे इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।

पीजीटी(हिंदी, अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्‍त्र) – संबंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पीजी और बीएड होना जरूरी। – 23 मार्च को सुबह 10 बजे इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।

 

ऐसे करें आवेदन-

केवि आईटीबीपी की वेबसाइट www.kvgauchar.ac.in पर आवेदन पत्र उपलब्‍ध है। एक से अधिक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। इंटरव्यू के समय कैंडिडेट को अपने मूल प्रमाण पत्र साथ लाने अनिवार्य होंगे। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट या खुद जाकर 10 मार्च तक केवि आईटीबीपी गौचर में जमा कराने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *