केमिस्ट्री पढ़ने वालों के लिए UCOST में नौकरी का बड़ा मौका

रसायन विज्ञान वालों के लिए 72 पदों पर इंटरव्यू से होगी सीधी भर्ती

Concept Pic.

अगर आपने केमिस्ट्री में एमएससी, ग्रेजुएशन या 12वीं पास किया है तो उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) में नौकरी का अच्छा मौका आया है। यूकॉस्ट ने प्रोजेक्ट मैनेजर, कैमिस्ट, सैंपलिंग असिस्टेंट और लैब असिस्टेंट के 72 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन सभी पदों पर वॉक इन इंटरव्यू से भर्ती की जाएगी।

 

किसके कितने पद

  • कैमिस्ट – 26 पद (वेतन 12,000 रुपये प्रतिमाह)
  • प्रोजेक्ट मैनेजर – 01 (वेतन 33,600 रुपये प्रतिमाह)
  • लैब असिस्टेंट – 20 पद (वेतन 7,200 रुपये प्रतिमाह)
  • सैंपलिंग असिस्टेंट – 25 पद (वेतन 6,800 रुपये प्रतिमाह)

 

यह योग्यता जरूरी

  • कैमिस्ट – एमएससी केमिस्ट्री, ग्रेजुएशन में भी केमिस्ट्री के अलावा वॉटर एनालिस्ट के तौर पर तीन साल का अनुभव जरूरी।
  • प्रोजेक्ट मैनेजर – केमिस्ट्री में पीएचडी के साथ ही कम से कम 05 साल लैब में अनुभव।
  • लैब असिस्टेंट – केमिस्ट्री के साथ ग्रेजुएशन होना जरूरी। लैब में काम का अनुभव के साथ ही रोजगार कार्यालय में पंजीकरण जरूरी।
  • सैंपलिंग असिस्टेंट – 12वीं में केमिस्ट्री होना जरूरी, लैब में कार्य का अनुभव और रोजगार कार्यालय में पंजीकरण जरूरी।

Read Also-

यूपी में 408 पदों पर सीधी भर्ती का मौका

 

ऐसे होगा चयन

10 से 13 अप्रैल 2017 के बीच यूकॉस्ट विज्ञान धाम, झाझरा, निकट देहरादून में वॉक इन इंटरव्यू होगा। यहां एलिजिबल कैंडिडेट्स को अपने सभी डिग्री और सर्टिफिकेट्स के साथ उपस्थित होना होगा। इंटरव्यू से ही सीधे चयन किया जाएगा। यह सभी पद उत्तराखंड राज्य के 13 जिलों के लिए किए जाएंगे।

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *