उत्तराखंड के इस बड़े Exam की Answer Key हुई जारी

22 जनवरी को पूरे प्रदेश में हुआ था एग्जाम

 

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद(UBSE) की ओर से 22 जनवरी 2017 को पूरे प्रदेश में हुई उत्तराखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट(UTET) की आंसर की जारी हो गई है। इस आंसर की में पेपर 1 और पेपर 2 के सभी सेट अलग-अलग वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। जिन युवाओं ने यह परीक्षा दी है, वह सीधे यूबीएसई को डाक के माध्यम से अपनी आपत्तियां भेज सकते हैं। 13 फरवरी तक आपत्ति भेजने के बाद उस पर उत्तराखंड बोर्ड के विशेषज्ञ विचार विमर्श करेंगे। इसके बाद अगर आपत्ति सही होगी तो उसे रिजल्ट में शामिल करने के बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। यह परीक्षा आठवीं तक के स्कूलों में टीचर बनने की पात्रता परीक्षा होती है।

 

कैसे देखें आंसर की

सबसे पहले वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर क्लिक करें।

लेफ्ट साइड में DEPARTMENTAL EXAM/UTET पर क्लिक करें।

नई विंडो खुलेगी, जिसमें Answer Key UTET-I 2015 और Answer Key UTET-II 2015 लिखा आएगा।

इस पर क्लिक करें और अपनी आंसर की से इसका मिलान कर लें।

 

यह है दोनों पेपर की आंसर की

Paper 1

 

 

Paper 2

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *