उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा(Uttarakhand PCS Exam Update) का एक पेपर हुआ रद्द, पॉलिटेक्निक की परीक्षा की तैयारी भी तेज
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(UKPSC) ने 02 से 05 फरवरी के बीच पीसीएस मुख्य परीक्षा(Ukpsc pcs main exam) कराई थी। इनमें से तृतीय प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन-1(भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व का इतिहास एवं भूगोल और समाज) का पेपर आयोग ने रद्द कर दिया है। आयोग के मुताबिक, अभ्यर्थियों ने बड़े पैमाने पर ये शिकायत की थी कि पेपर में सिलेबस से बाहर के प्रश्न आए थे। विषय विशेषज्ञों के समक्ष सभी प्रत्यावेदन रखे गए। इस आधार पर आयोग ने पेपर रद्द किया है। उन्होंने बताया कि अब यह पेपर 14 मई को सुबह 10 से दोपहर 01 बजे की पाली में कराया जाएगा। परीक्षा हरिद्वार और हल्द्वानी के विभिन्न केंद्रों पर कराई जाएगी।
पॉलिटेक्निक प्रधानाचार्य परीक्षा 30 मार्च को
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानो में प्रधानाचार्य के पद पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुल 14 पदों के लिए परीक्षा होनी है। आयोग 30 मार्च 2025 को परीक्षा कराएगा। ये परीक्षा आयोग के परीक्षा केंद्र, परीक्षा भवन, हरिद्वार में कराई जाएगी। परीक्षा को लेकर आयोग ने सभी दस्तावेजों को भी 01 अप्रैल 2025 तक उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि परीक्षार्थी को ऑनलाइन आवेदन पत्र और चेक लिस्ट आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करनी होगी। विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर अभ्यर्थी देख सकते हैं।